केकड़ी : क्षेत्र में गौतस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसे स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता ने विफल कर दिया। भिनाय थाना पुलिस ने चावंडिया के जंगल में 30 गोवंश से भरे एक ट्रक को जब्त किया, जिसमें तीन गाय और 27 बछड़े थे। इनमें से एक गाय की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य मवेशी गंभीर रूप से घायल थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि चावंडिया के जंगल में कुछ गौतस्कर मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ट्रक में भर रहे हैं। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी भनक लगी, वे मौके पर पहुंच गए और तस्करों को रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश की। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर पांच तस्कर ट्रक और अपनी तीन मोटरसाइकिलें छोड़कर फरार हो गए।
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो ट्रक में भरे मवेशियों की हालत बेहद दयनीय थी। ट्रक में न तो चारे की व्यवस्था थी, न ही पानी, हवा और रोशनी। जगह-जगह खून के निशान पाए गए, जिससे जाहिर था कि मवेशियों को निर्दयता से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था।
भिनाय पुलिस ने मौके से ट्रक और तीनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया। इसके बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर जीवित बचे 29 गोवंश को ग्राम पंचायत पाडलिया को सौंप दिया गया। मृत गाय का मौके पर ही पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर दफनाया गया।
पुलिस ने अज्ञात गौतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, और वे गौतस्करी रोकने के लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
➡ केकड़ी क्षेत्र में यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गौतस्करी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि प्रशासन इन पर लगाम लगाने के लिए क्या ठोस कदम उठा रहा है?
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.