निम्बाहेड़ा : में दो स्कूली छात्रों के बीच हुआ झगड़ा चाकूबाजी में बदल गया, जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को उदयपुर के श्री जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
क्या है मामला?
करीब सात दिन पहले निम्बाहेड़ा में दो दोस्तों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। इस दौरान एक छात्र ने अपने सहपाठी पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित छात्र ने बताया कि वह और उसका दोस्त ट्यूशन से पहले एक दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी उनके सहपाठी कुलदीप जाट ने पीछे से आकर चाकू दिखाया और अचानक उसके पेट और छाती पर वार कर दिया।
पीड़ित का कहना है कि इससे पहले उसका कुलदीप से कभी कोई विवाद नहीं हुआ था, ऐसे में इस हमले का कारण समझ से परे है।
पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
घायल छात्र के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना को सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की और आरोपी के पिता को भी केवल एक दिन में छोड़ दिया गया।
परिजनों की मांग
पीड़ित छात्र के परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जबकि घायल छात्र अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.