इंदौर : में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट के बेटे बंकिम का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस भव्य समारोह में भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेताओं ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
इंदौर के कनाडिया स्थित स्नेहजीव पैराडाइज गार्डन में आयोजित इस विवाह समारोह में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीधे इंदौर एयरपोर्ट से शादी समारोह स्थल पहुंचे और वर-वधू बंकिम और वसुधा को शुभकामनाएं दीं।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मौके पर नवदंपति को आशीर्वाद दिया। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद और विधायक समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि भी इस समारोह में उपस्थित रहे।
शादी का आयोजन भव्य तरीके से किया गया, जिसमें इंदौर सहित प्रदेशभर के गणमान्य अतिथि शामिल हुए। भाजपा के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी ने इस विवाह समारोह को खास बना दिया।
मंत्री तुलसीराम सिलावट के परिवार ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और समारोह में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.