ब्यावर : जिले के बहुचर्चित बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी कैफे संचालक को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार शाम तक पुलिस उसे बिजयनगर लेकर पहुंचेगी। इस मामले में अब तक कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं।
मसूदा सीओ एवं जांच अधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें फरार आरोपी कैफे संचालक सांवरलाल की अलग-अलग राज्यों में तलाश कर रही थीं। इसी दौरान सूचना मिली कि वह कर्नाटक में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कैफे में ही नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की वारदातें हुई थीं।
अब तक इस कांड में कुल 13 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इनमें से आठ को न्यायालय ने जेल भेज दिया है, जबकि एक पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य आरोपियों की भूमिका सामने आ सके।
बिजयनगर में स्कूली छात्रों के साथ हुई इस भयावह ब्लैकमेलिंग घटना के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विरोध स्वरूप अजमेर जिले की मार्बल नगरी किशनगढ़ को पूरी तरह बंद रखा गया। वहीं, इसी घटना के विरोध में अजमेर बंद का भी आह्वान किया गया है। स्थानीय लोगों और विभिन्न संगठनों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
पुलिस इस पूरे मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और इस ब्लैकमेलिंग गैंग के पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को प्राथमिकता दी जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.