जयपुर : राजस्थान विधानसभा में निलंबित कांग्रेस विधायकों का धरना लगातार जारी है। धरने के दौरान कांग्रेस विधायक संजय कुमार जाटव और जाकिर हुसैन गैसावत की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की और इलाज जारी है।
दरअसल, शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताया था। इसके बाद कांग्रेस विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे, जिसके चलते सदन की कार्यवाही बाधित हुई। इस हंगामे के बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया।
सदन में गुजारी रात, रामधुन का आयोजन
निलंबित कांग्रेस विधायक सदन में ही रातभर धरने पर बैठे रहे। इस दौरान उन्होंने रामधुन का आयोजन भी किया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार लोकतांत्रिक आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
निलंबित विधायकों की सूची:
धरने पर बैठे विधायकों का कहना है कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। वहीं, कांग्रेस आलाकमान भी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही इस मुद्दे पर रणनीति बनाई जा सकती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.