जयपुर : होली से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को झटका लगा है। तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है।
नई दरें 1 मार्च से लागू हो गई हैं। अब राजस्थान में 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर 1824.50 रुपये की बजाय 1830.50 रुपये में मिलेगा।
हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो अभी भी 806.50 रुपये में उपलब्ध है।
गौरतलब है कि जनवरी और फरवरी में तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए थे। जनवरी में 14.50 रुपये और फरवरी में 6 रुपये की कटौती की गई थी।
लेकिन मार्च में फिर से 6 रुपये बढ़ाकर व्यापारियों और होटल-रेस्टोरेंट संचालकों पर महंगाई का बोझ बढ़ा दिया गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.