Download App Now Register Now

तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की मेहनत पर पानी, खेतों में बिछी बर्फ की चादर

बयाना : फाल्गुन की शुरुआत के साथ ही मौसम ने अचानक करवट बदल ली। बयाना कस्बे सहित आसपास के इलाकों में रविवार सुबह से ही बादलों का डेरा रहा, और शाम होते ही तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। कई गांवों में बड़े आकार के ओले गिरने से खेतों में बर्फ की परत जम गई, जिससे सरसों, गेहूं और चने की खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा।

15 मिनट तक हुई ओलावृष्टि, फसलें तबाह

मिली जानकारी के अनुसार, बयाना तहसील के फरसो, बीरमपुरा, सालाबाद, लहचोरा, कैलादेवी झील, अगावली, बाजौली, गुरधा नदी, नावली, खटनावली, हरनगर, बिड्यारी, इंचौली और नगला भांड सहित कई गांवों में बेर के आकार के 20-25 ग्राम तक के ओले गिरे। यह ओलावृष्टि करीब 15 मिनट तक जारी रही, जिससे खेतों में खड़ी सरसों की फलियां टूटकर गिर गईं, जबकि गेहूं और चने की फसलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

किसानों की आंखों में आंसू, मुआवजे की मांग

स्थानीय किसान सुरेंद्र कसाना, बृजेंद्र मावई, योगेंद्र चौधरी, लालहंस कसाना और लोकेंद्र कंसाना ने बताया कि शाम करीब 7 बजे अचानक मौसम बिगड़ गया और आसमान से ओलों की बरसात शुरू हो गई। किसानों का कहना है कि ओलों से फसलें बिछ गई हैं और दाने झड़ने की आशंका बढ़ गई है। इससे उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर गया।

किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन किया जाए और उचित मुआवजा दिया जाए।

अभी और बिगड़ सकता है मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में मौसम फिर से बिगड़ सकता है और कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। प्रशासन ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जोधपुर में पहली बार लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 8 मार्च को होगा आयोजन, तीन बेंच आपसी समझाइश से करवाएंगी मामलों का निस्तारण | 3 हजार वर्ग किमी में फैला जेडीए रीजन, सिर्फ 8 इंस्पेक्टर, रोज 60 शिकायतें, फिर कैसे रुके अतिक्रमण? | जयपुर में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को महिला कर्मचारियों ने पीटा: कहा- होटल और फ्लैट पर आने के लिए कहता था, जमकर जड़े थप्पड़ | महाकुंभ वाले IITian बाबा को जयपुर पुलिस ने पकड़ा: सुसाइड की धमकी दी थी; उसके पास मिला गांजा, कुछ देर में जमानत पर छोड़ा | वेस्ट की 31 टीमों ने 131 ठिकानों पर दी दबिश: 9 किलो अवैध अफीम का दूध बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार | स्कॉर्पियो की टक्कर से 20 फीट उछली कार, 60 मीटर दूर जाकर पलटी: पेट्रोल पंप मालिक समेत 4 घायल | राजस्थान: पुलिस टीम पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला, हेड कॉन्स्टेबल का हाथ टूटा, कई पुलिसकर्मी घायल | Rajasthan: उदयपुर में होगी कुमार विश्वास की बेटी की शादी, कैलाश खेर के गानों से महफिल में लगेंगे चार चांद | सूरत अग्निकांड: राजस्थान के व्यापारियों को भारी नुकसान, सीएम भजनलाल ने गुजरात सरकार से की मदद की अपील | Rajasthan Politics: क‍िरोड़ी लाल मीणा का सरकारी आवास न‍िरस्‍त, मंत्री बनने पर म‍िला था बंगला |