जयपुर : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम ने करवट बदली है। शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। कई जिलों में खड़ी फसलें तबाह हो गईं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ।
किसानों को हुए नुकसान की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर जिला कलक्ट्रेट सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बैठक की। बैठक में उन्होंने जिला कलेक्टरों से ओलावृष्टि से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सीएम शर्मा ने राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव को निर्देश दिए कि गिरदावरी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए, ताकि प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने सीकर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं और खैरथल-तिजारा जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिया कि 7डी रिपोर्ट 5 मार्च तक प्रस्तुत की जाए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार, मुख्यमंत्री कार्यालय के शिखर अग्रवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रवीण गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जयपुर और बीकानेर संभागीय आयुक्त भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सीकर और अलवर जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की भी संभावना है।
सरकार ने आश्वासन दिया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ फंड से प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत दी जाएगी। गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.