कोटा : कोचिंग सिटी कोटा से 12 दिन पहले लापता हुई NEET छात्रा को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से सकुशल बरामद कर लिया है। छात्रा के मिलने के बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली, क्योंकि उसने लापता होने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें नहर में कूदने की बात लिखी थी।
छात्रा 21 अप्रैल को कोचिंग टेस्ट देने के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी। जब वह दो दिन तक पीजी में नहीं आई, तो हॉस्टल संचालिका ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान पुलिस को छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिससे उसकी जान को लेकर चिंता बढ़ गई।
सुसाइड नोट में नहर में कूदने की बात लिखी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने चंबल नदी में सर्च ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जांच के दौरान पता चला कि छात्रा पहले वृंदावन और मथुरा गई थी, फिर वहां से लुधियाना पहुंची।
लगातार टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आखिरकार छात्रा को लुधियाना में ट्रेस किया और सुरक्षित बरामद कर लिया। उसे कोटा लाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
हालांकि, छात्रा लुधियाना में किसके साथ थी और वह लापता क्यों हुई, इस पर पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कोई मानसिक तनाव या व्यक्तिगत कारण इस घटना के पीछे थे।
कोटा में कोचिंग करने वाले छात्रों पर अधिक दबाव और मानसिक तनाव की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। प्रशासन और कोचिंग संस्थानों से छात्रों की काउंसलिंग और मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की मांग की जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.