हनुमानगढ़ : राजस्थान के हनुमानगढ़ में चोरी के एक मामले की जांच करने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में हेड कॉन्स्टेबल का हाथ टूट गया, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, दूसरी तरफ आरोपियों ने भी पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है और एक गर्भवती महिला के घायल होने का दावा किया है।
घटना हनुमानगढ़ के जंक्शन थाना क्षेत्र के सुरेशिया इलाके की है। यहां डेढ़ लाख रुपये की चोरी के मामले की जांच के लिए पुलिस टीम शनिवार देर शाम पहुंची थी। पुलिस जब आरोपियों से पूछताछ कर रही थी, तभी कुछ महिलाओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान भीड़ ने लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
हमले में हेड कॉन्स्टेबल लायक सिंह का हाथ टूट गया और उनके सिर पर भी गंभीर चोट आई। इसके अलावा कॉन्स्टेबल विजय, भीम सेन और आनंद समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें लोग पुलिसकर्मियों पर लाठियों से हमला कर रहे हैं और पुलिस की गाड़ी पर पत्थर बरसा रहे हैं। वीडियो में कुछ महिलाएं भी शामिल नजर आ रही हैं, जो पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचा रही हैं।
इस घटना के बाद अब हमलावर पक्ष ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक महिला ने कहा कि पुलिस ने उसके घर पर हमला किया और उसकी गर्भवती बहन के पेट पर लाठी मारी।
पुलिस ने इस हमले के बाद हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। सीओ सिटी मीनाक्षी के अनुसार, पुलिस चोरी के मामले में जांच करने गई थी, लेकिन भीड़ ने उन पर हमला कर दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.