अलवर – राजस्थान के अलवर जिले के केंद्रीय कारागृह की ओपन जेल से दो कैदी फरार हो गए हैं, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ये दोनों कैदी हत्या और बलात्कार के मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
शनिवार की शाम ओपन जेल में कैदियों की हाजिरी के दौरान दोनों बंदी – मुकेश (बलात्कार का दोषी) और सतीश (हत्या का दोषी) – लापता पाए गए। जेल प्रशासन ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों कैदी सुबह जेल से बाहर जाकर कोई काम करते थे और शाम को लौटते थे, लेकिन इस बार वे लौटकर नहीं आए।
कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो टीमों का गठन किया। इन टीमों को अलग-अलग इलाकों में दबिश देने के लिए भेजा गया है। साथ ही, दोनों कैदियों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, अभी तक दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत हो रही है।
ओपन जेल में केवल उन्हीं कैदियों को रखा जाता है, जिनका व्यवहार जेल में अच्छा रहता है। जेल प्रशासन के अनुसार, मुकेश और सतीश दोनों का आचरण ठीक था, इसलिए उन्हें पिछले साल ओपन वार्ड में शिफ्ट किया गया था। यहां वे सुबह जेल से बाहर जाते और शाम को लौट आते थे।
यह पहली बार नहीं है जब अलवर की ओपन जेल से कैदी फरार हुए हैं। इससे पहले भी इस जेल से कैदियों के भागने के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
फिलहाल, पुलिस दोनों कैदियों की तलाश में जुटी हुई है और संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.