चित्तौड़गढ़ : जिले में स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर में एक श्रद्धालु ने अपनी व्यवसायिक सफलता के उपलक्ष्य में महिंद्रा 275 TUPP ट्रैक्टर भेंट किया। इस ट्रैक्टर की कीमत लगभग 7.50 लाख रुपये बताई जा रही है।
श्री सांवलियाजी के भक्तों में यह मान्यता है कि भगवान को व्यापार में साझेदार मानने से व्यवसाय में उन्नति होती है। इसी श्रद्धा के साथ गोविंद विजयवर्गीय ने वर्ष 2024 में अपने व्यवसाय की सफलता के लिए प्रार्थना की थी। जब उनका व्यवसाय अच्छा हुआ, तो उन्होंने मंगलवार को परिवार सहित मंदिर पहुंचकर नया ट्रैक्टर भेंट किया और ठाकुरजी के चरणों में उसकी चाबी व दस्तावेज समर्पित किए।
मंदिर मंडल की परंपरा के अनुसार श्रद्धालु परिवार का उपरना पहना कर स्वागत किया गया और उन्हें भगवान श्री सांवलिया सेठ का प्रसाद व छवि भेंट की गई। इस दौरान मंदिर मंडल बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, मंदिर संपदा एवं गोशाला प्रभारी भैरूगिरी गोस्वामी, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह और ग्रामवासी श्यामदास वैष्णव सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्रद्धालु गोविंद विजयवर्गीय अपनी पत्नी ललिता देवी, पुत्र सत्यनारायण, जसवंत विजयवर्गीय तथा पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मदन विजयवर्गीय के साथ मंदिर पहुंचे थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.