उत्तर प्रदेश : के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं ने अपने हेडमास्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि हेडमास्टर कक्षा के अंदर अश्लील वीडियो देखते हैं, जिससे वे असहज महसूस करती हैं। इस मामले को लेकर छात्राएं अपने परिजनों के साथ जिलाधिकारी (DM) कार्यालय पहुंचीं और शिकायती पत्र सौंपा।
जिलाधिकारी को शिकायत मिलने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संदीप कुमार ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) का कहना है कि ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) बुढ़ाना और चरथावल को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है और दो दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
आरोपों के मुताबिक, हेडमास्टर अक्सर कक्षा में मोबाइल पर वीडियो देखते थे। जब छात्राओं ने इस बारे में एक अन्य शिक्षक को जानकारी दी, तो हेडमास्टर और शिक्षक के बीच विवाद भी हुआ। मामला बढ़ता देख छात्राओं ने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद वे अपनी बेटियों के साथ डीएम कार्यालय पहुंच गए।
बीएसए संदीप कुमार ने कहा, "मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच कमेटी को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर हेडमास्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि विद्यालयों में अनुशासनहीनता और अनैतिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब सभी की नजरें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.