बूंदी : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को बूंदी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में ‘सुपोषित मां अभियान’ के तृतीय चरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अभियान मातृ शक्ति के सशक्तिकरण और गर्भवती माताओं व नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए समर्पित है।
बिरला ने कहा, "मां स्वस्थ होगी तो शिशु स्वस्थ होगा और स्वस्थ शिशु ही सशक्त समाज की नींव रखेगा।" उन्होंने बताया कि यह अभियान 2020 में कोटा में कुपोषण के कारण हुई बच्चों की मृत्यु के बाद शुरू किया गया था। जब बच्चों की माताओं की पोषण स्थिति देखी गई, तो यह स्पष्ट हुआ कि उन्हें पर्याप्त पोषण नहीं मिल पा रहा था। इसी के चलते यह अभियान शुरू किया गया ताकि माताओं को पोषणयुक्त आहार मिले और ‘स्वस्थ मां, स्वस्थ शिशु, स्वस्थ समाज’ का निर्माण हो सके।
बिरला ने कहा कि हंस फाउंडेशन के सहयोग से कोटा और बूंदी के दूरदराज के इलाकों में जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क दवाइयां, जांच और परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की और कहा कि यह संस्था जरूरतमंदों की सेवा में निरंतर कार्यरत है।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि बूंदी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को इलाज के लिए कोटा या जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज में गंभीर बीमारियों का इलाज एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा। साथ ही मरीजों के अटेंडेंट के लिए राम आश्रय सुविधा भी विकसित की जाएगी।
बिरला ने बताया कि ‘सुपोषित मां अभियान’ के तीसरे चरण में नवजात शिशुओं और उनकी माताओं की मॉनिटरिंग जन्म के तीन महीने बाद तक की जाएगी। साथ ही, ‘वेलकम बेबी अभियान’ के तहत 18 वर्ष की आयु तक हर बेटी के खाते में आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने संस्थाओं से आग्रह किया कि सर्वजातीय विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया जाए, जिससे गरीब और वंचित परिवारों को सामाजिक संबल मिल सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.