राजस्थान : विधानसभा के नए कांस्टीट्यूशन क्लब के उद्घाटन से पहले ही राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 8 मार्च को विधायकों के लिए बनाए गए इस क्लब का उद्घाटन करने आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इसे लेकर बीजेपी और विधानसभा अध्यक्ष पर हमलावर हो गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह क्लब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में ही बन चुका था और 22 सितंबर 2023 को गहलोत ने इसका लोकार्पण भी कर दिया था। अब बीजेपी सरकार दोबारा उद्घाटन कर केवल श्रेय लेना चाहती है।
डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर भी पक्षपात के आरोप लगाते हुए कहा कि क्लब के निर्णय कार्यकारी समिति के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, लेकिन स्पीकर ने मनमाने तरीके से इसका उद्घाटन तय कर लिया।
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि डोटासरा संसदीय गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं और कांग्रेस अपनी आंतरिक कलह छिपाने के लिए इस मुद्दे को तूल दे रही है। उन्होंने कहा कि यह क्लब प्रदेश की जनता के टैक्स से बना है, और इसका संचालन विधायकों के हित में किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष के अधिकारों को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है। कांग्रेस जहां इसे नियम विरुद्ध बता रही है, वहीं बीजेपी का कहना है कि स्पीकर को ऐसे निर्णय लेने का पूरा हक है।
अब देखना यह होगा कि यह विवाद कितना आगे बढ़ता है और 8 मार्च को उद्घाटन शांतिपूर्ण होता है या सियासी टकराव और तेज होता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.