राजस्थान : के डीडवाना शहर के रीको औद्योगिक क्षेत्र के पास बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लोक परिवहन बस और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
टक्कर के तुरंत बाद बस में आग भड़क उठी और कुछ ही मिनटों में विकराल लपटों ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। यात्री कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन बाइक सवार खेमाराम (निवासी लुनोदा) की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही डीडवाना पुलिस और नगर परिषद की दमकल टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसा उस वक्त हुआ जब बस जयपुर से डीडवाना आ रही थी और बाइक सवार अपने गांव की ओर जा रहा था।
मृतक का शव डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.