जयपुर : राजस्थान की राजनीति में सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। डोटासरा ने बेनीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि खींवसर में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, हनुमान बेनीवाल को उस पर ध्यान देना चाहिए, बजाय इसके कि वे मेरे विधानसभा में व्यवहार को तय करें।
राजस्थान विधानसभा में हाल ही में हुई बहस के दौरान हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए उनके रुख और बयानबाजी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि डोटासरा का व्यवहार विधानसभा में असहज करने वाला है और उन्हें अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए।
इसके जवाब में डोटासरा ने बेनीवाल को घेरते हुए कहा,
"विधानसभा में मेरा रवैया कैसा होगा, यह कोई और तय नहीं करेगा। मैं अपने तरीके से विधानसभा में अपनी बात रखूंगा। हनुमान बेनीवाल को पहले अपने क्षेत्र खींवसर की स्थिति सुधारने पर ध्यान देना चाहिए। वहां नशे का व्यापार बढ़ता जा रहा है, उस पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए।"
डोटासरा ने बेनीवाल की राजनीति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हनुमान बेनीवाल सिर्फ सियासी फायदे के लिए बयानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा,
"बेनीवाल को विधानसभा और सड़क पर फर्क समझना चाहिए। वह सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए अनाप-शनाप बयान देते हैं। जब भी कोई गंभीर मुद्दा उठता है, वह उससे बचने के लिए दूसरों पर आरोप लगाने लगते हैं।"
डोटासरा का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि नागौर जिले का खींवसर इलाका, जहां से हनुमान बेनीवाल जुड़े हुए हैं, लंबे समय से नशे और अपराध से प्रभावित बताया जा रहा है। हाल के दिनों में वहां कई बार नशे के बड़े सौदागरों की गिरफ्तारियां हुई हैं।
डोटासरा ने कहा,
"खींवसर में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं। बतौर जनप्रतिनिधि, बेनीवाल को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए, न कि मेरे बयान और व्यवहार पर सवाल उठाना चाहिए।"
डोटासरा और बेनीवाल के बीच जारी बयानबाजी से राजस्थान की सियासत गरमा गई है। दोनों नेताओं के समर्थक सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह विवाद और कितना तूल पकड़ता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.