सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिले में धर्मांतरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। यह घटना रेवदर तहसील में हुई, जहां कथित तौर पर 100-150 आदिवासी महिला-पुरुषों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रवचन दिया जा रहा था। सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रणछोड़ पुरोहित ने बताया कि करोटी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से सूचना मिली थी कि अनवर नागौरी के कृषि कुएं पर आदिवासियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। मौके पर पहुंचने के बाद देखा गया कि लगभग 100-150 आदिवासी महिला-पुरुषों को बैठाकर प्रवचन दिए जा रहे थे।
VHP कार्यकर्ताओं के अनुसार, पकड़े गए चार लोग ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे और हिंदू धर्म के खिलाफ भ्रामक जानकारी फैला रहे थे। इनके पास से धार्मिक पुस्तिकाएं और बाइबल भी बरामद हुई। इस दौरान मौके पर विवाद भी हुआ और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
इस मामले में एएसआई रमेश दान चारण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करोटी में 120 से अधिक आदिवासियों को प्रवचन दिया जा रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रवचन दे रहे लोगों ने कहा—
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.