जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र इस बार खासा चर्चा में है। जहां विपक्ष सरकार पर तीखे सवाल दाग रही है, वहीं खुद बीजेपी के विधायक भी अपनी ही सरकार से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। ताजा मामला जयपुर के बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ का है, जिन्होंने अपनी ही सरकार के नगरीय विकास एवं आवास (UDH) मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर सवाल उठाए और रामबाग गोल्फ क्लब में अनियमितताओं की जांच SOG से कराने की मांग की।
विधायक कालीचरण सराफ ने शुक्रवार (7 मार्च) को विधानसभा में सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी रामबाग गोल्फ क्लब में गड़बड़ी को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। उस समय सरकार की ओर से तीन घोषणाएं की गई थीं—
1️⃣ दिल्ली की तर्ज पर गोल्फ क्लब का संचालन होगा।
2️⃣ गड़बड़ियों की जांच SOG से कराई जाएगी।
3️⃣ अनियमितताओं को दूर कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
लेकिन सराफ के अनुसार, इनमें से किसी भी घोषणा पर अब तक अमल नहीं हुआ। उन्होंने UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर निशाना साधते हुए कहा,
"मंत्रीजी, हमारी बात को खराब कर दिया गया। अब तो कुछ कर दीजिए!"
सराफ के सवालों का जवाब देते हुए नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सरकार इस मामले पर गंभीर है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। हालांकि, सराफ इस जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे और दोबारा अपनी बात पर जोर दिया कि जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए।
कालीचरण सराफ के सवालों से सरकार असहज होती दिखी। इससे पहले, NDA की सहयोगी पार्टी RLD के विधायक सुभाष गर्ग ने लोहागढ़ किले के मुद्दे को उठाया था, जिसके बाद उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया गया था। अब बीजेपी के ही विधायक द्वारा अपनी सरकार पर सवाल खड़ा करना सत्ताधारी दल के लिए असहज स्थिति पैदा कर रहा है।
रामबाग गोल्फ क्लब को लेकर पहले भी अनियमितताओं के आरोप लग चुके हैं। इस क्लब को दिल्ली की तर्ज पर विकसित करने की योजना थी, लेकिन अब तक इसमें कोई ठोस कार्य नहीं हुआ। सराफ की मांग है कि इस मामले की SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) से निष्पक्ष जांच कराई जाए।
बीजेपी विधायक द्वारा उठाए गए इन सवालों के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल बढ़ गई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.