जयपुर: बॉलीवुड के दो बड़े सितारे, करीना कपूर और शाहिद कपूर, एक बार फिर एक मंच पर नजर आए। मौका था IIFA 2025 के भव्य उद्घाटन का, जो इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जयपुर पहुंचे हैं।
आईफा अवॉर्ड्स का यह संस्करण बेहद खास होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा,
"बॉलीवुड की कल्पना राजस्थान के बिना नहीं की जा सकती। यह धरती न केवल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है, बल्कि कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग का गवाह भी रही है।"
करीना कपूर और शाहिद कपूर को एक साथ मंच साझा करते देख फैंस काफी उत्साहित नजर आए। भले ही यह दोनों कलाकार अब अलग-अलग अपनी जिंदगी जी रहे हों, लेकिन इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और पुरानी दोस्ती को देखते हुए लोगों की दिलचस्पी और बढ़ गई।
राजस्थान हमेशा से बॉलीवुड फिल्मों की पसंदीदा शूटिंग लोकेशन रहा है। हम दिल दे चुके सनम, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, राझणा, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर राजस्थान को फिल्म शूटिंग के लिए और अधिक सुविधाएं देने का आश्वासन दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.