बूंदी : जिले में बढ़ते अवैध हथकढ़ शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग ने मोतीपुरा के जंगलों में संयुक्त कार्रवाई की। इस ऑपरेशन के तहत 2000 लीटर वाश, शराब बनाने की भट्टियां और उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
देई थाना अधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान चलाया गया। देई थाना पुलिस, आरएसी नैनवा, आबकारी विभाग हिण्डोली, लाखेरी और बूंदी की टीम ने मिलकर यह छापेमारी की।
रेड के दौरान पुलिस ने नदी किनारे और खेतों में बनाए गए अवैध ठिकानों को भी नष्ट किया। करीब 50 जवानों ने पहाड़ियों और जंगलों में गहन तलाशी कर इस अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की।
देई थाना अधिकारी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी ताकि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.