जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में गौ-संरक्षण और गौ-संवर्धन को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रस्तुत राज्य बजट में गौशालाओं और नंदीशालाओं के लिए प्रति पशु अनुदान राशि को 15% बढ़ाकर 50 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर गौशालाओं की अनुदान राशि बढ़ाने पर आयोजित आभार सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार ने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एक लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण देने का निर्णय लिया है, जिससे गौवंश के शेड, चारा, खेली निर्माण और दुग्ध उत्पाद संबंधी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि आगामी वित्त वर्ष में ढाई लाख गोपालक परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
सभा में उपस्थित संतों और गौ-भक्तों ने सरकार के इस फैसले पर आभार जताया। मुख्यमंत्री ने संत-महंतों से आशीर्वाद लिया और फूलों की होली खेलकर तथा चंग बजाकर इस आयोजन को उल्लासपूर्ण बनाया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत बीमित पशुओं की संख्या दोगुनी की जाएगी। इसके अलावा,
✅ पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के तहत औषधियों और टीकों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
✅ मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत दुग्ध संग्रहण के लक्ष्य को बढ़ाया जाएगा।
✅ गौशालाओं को अनुदान के स्थान पर बाजरा उपलब्ध कराने का विकल्प दिया जाएगा।
✅ 1000 नए पशुधन निरीक्षकों की भर्ती होगी।
सभा में उपस्थित संतों ने कहा कि पिछली सरकारों में गौ-संरक्षण के लिए आंदोलन करना पड़ता था, लेकिन इस सरकार ने गौसेवा को प्राथमिकता दी है। राजस्थान गौसेवा समिति के अध्यक्ष महंत दिनेश गिरी जी महाराज, श्री रघुनाथ भारती जी महाराज और श्री गोविंद वल्लभ जी सहित कई संत इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने संतों के साथ होली के गीत गाए और प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.