Download App Now Register Now

Rajasthan: संत समाज ने कहा- 'सरकार के पास बुलडोजर नहीं तो हम खरीदकर देंगे, यूपी की तरह चलवाएं'

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया, जिसमें संत समाज ने बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान भीलवाड़ा, रायपुर और बागौर शहर पूरी तरह से बंद रहे। संतों ने सरकार द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने पर नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि अगर सरकार दोषियों पर बुलडोजर नहीं चलाती है, तो वे स्वयं बुलडोजर खरीदकर सरकार को देंगे।

दोषियों के खिलाफ सख्त सजा और बुलडोजर की मांग

सभा में दो महामंडलेश्वरों ने दोषियों के खिलाफ सख्त सजा, सीबीआई जांच और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। महामंडलेश्वर हितेशानंद महाराज ने प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास बुलडोजर नहीं है, तो संत समाज उसे खरीदकर सरकार को सौंप देगा, ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।

ब्यावर कांड और बढ़ते अपराधों पर आक्रोश

ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में नाबालिग बालिकाओं के शोषण सहित भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर और कोतवाली थाने में हुए गैंगरेप मामलों को लेकर भी संत समाज में भारी आक्रोश है। इन घटनाओं के खिलाफ हिंदू समाज के आह्वान पर भीलवाड़ा में बाजार पूरी तरह बंद रहा। सूचना केंद्र चौराहे पर विशाल आक्रोश सभा आयोजित की गई, जिसमें संत समाज ने सरकार को कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी।

"राम मंदिर को सबसे ज्यादा चंदा दिया, बुलडोजर भी दे सकते हैं"

संत हितेशानंद महाराज और हंसाराम ने कहा कि भीलवाड़ा जिले ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सबसे अधिक चंदा दिया है। अगर सरकार दोषियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बुलडोजर कार्रवाई नहीं करती है, तो भीलवाड़ा के लोग सरकार को बुलडोजर खरीदकर सौंप सकते हैं। संतों ने स्पष्ट किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए और जल्द से जल्द उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

संत समाज की चेतावनी

सभा में संतों ने ऐलान किया कि अगर सरकार ने अपराधियों के खिलाफ जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो संत समाज और हिंदू समुदाय खुद आगे आकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाएगा। उन्होंने सरकार से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

भीलवाड़ा में हुए इस आक्रोश सभा के बाद सरकार और प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। अब यह देखना होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Parliament Session Live: 'वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे, इस पर चर्चा होनी चाहिए', लोकसभा में बोले राहुल गांधी | IND vs NZ Final Live Score: चैंपियन बनने के लिए भारत को बनाने होंगे 252 रन, कुलदीप और वरुण ने दो-दो विकेट झटके | भारत की जीत के लिए अजमेर दरगाह में दुआ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से पहले देशभर में दुआओं का दौर | अजमेर में युवती पर ब्लैकमेलिंग का आरोप: तांत्रिक क्रिया के नाम पर लाखों रुपये ठगे, धमकी देकर डराया | डोटासरा का बेनीवाल पर पलटवार,बोले-खींवसर में नशा बढ़ रहा:हनुमान उस पर ध्यान दें; विधानसभा में मेरा रैवेया दूसरा तय नहीं करेगा | जयपुर में युवकों ने दोस्त को ही लूटा:खाते से ऑनलाइन रुपए निकाल लिए, पुलिस ने सभी दोस्तों को किया गिरफ्तार | महिला दिवस; रोडवेज व सिटी बसों में 8 मार्च को महिलाओं को फ्री यात्रा | तमिलनाडु CM के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री:शेखावत ने कहा पॉलिटिकल माइलेज लेने के लिए कुछ लोग ऐसा करते | Rajasthan News: सहायक आचार्य साक्षात्कार के लिए 398 अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सफल घोषित, RPSC ने जारी किया रिजल्ट | प्रधानमंत्री ने किया पशु संरक्षण केंद्र ‘वनतारा’ का उद्घाटन |