कानपुर : के बर्रा इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक नर्सिंग होम में काम करने वाले युवक ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए अपने कमरे पर बुलाया और विवाद के बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने प्रेमिका की सहेली को कॉल कर घटना की जानकारी दी और कहा कि उसके पिता को बता देना।
घटना सोमवार दोपहर की है, जब मृतका, जो इंटरमीडिएट की छात्रा थी, अपनी सहेली के साथ कर्रही मार्केट जाने की बात कहकर घर से निकली थी। कर्रही रोड पर पहुंचने के बाद छात्रा ने फतेहपुर जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी शिवम वर्मा उर्फ रॉक्सी को कॉल कर बुलाया। शिवम बाइक से वहां पहुंचा और उसे गुंजन विहार स्थित अपने किराए के कमरे में ले गया।
करीब 15 मिनट बाद शिवम ने छात्रा की सहेली को फोन कर बताया कि उसने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी है। यह सुनकर सहेली ने तुरंत मृतका के पिता को सूचना दी। जब पिता मौके पर पहुंचे, तो बेटी का शव खून से लथपथ पड़ा था और पास में खून से सना चाकू भी मिला।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने सहेली को फोन कर कहा, "मैंने तेरी सहेली की हत्या कर दी, वो बेवफा थी। उसे अपनी सुंदरता पर घमंड था। उसके बाप को बता देना।"
हत्या की पूरी वारदात महज 11 मिनट के भीतर अंजाम दी गई। मृतका ने सहेली के फोन से 3:05 बजे शिवम को कॉल किया था और 3:16 बजे शिवम ने हत्या कर देने की जानकारी दी।
पुलिस जांच में सामने आया कि शिवम जिस किराए के कमरे में रह रहा था, वह उसके मामा ने दिलवाया था। पहले मामा खुद वहां रहते थे, लेकिन गुजरात चले जाने के बाद शिवम वहां शिफ्ट हो गया। मकान मालिक के बेटे संदीप ने बताया कि आरोपी अक्सर कमरे में लड़कियां लाया करता था, जिसके बारे में उसने अपनी मां को कई बार चेताया था।
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
हत्या के बाद मृतका के परिजनों ने मकान मालकिन पर आरोपी से मिलीभगत का आरोप लगाकर धरना दिया और गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि, पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया, "आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.