राजस्थान : विधानसभा में कांग्रेस विधायक रफीक खान को 'पाकिस्तानी' कहे जाने पर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है। कांग्रेस विधायक रफीक खान जब सदन में अपनी बात रख रहे थे, तब बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कथित रूप से ‘पाकिस्तानी-पाकिस्तानी’ के नारे लगाए। इस पर रफीक खान भावुक हो गए और उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस पूरे विवाद पर रफीक खान ने कहा,
"क्या मुसलमान विधायक होना अपराध है? अगर हां, तो बीजेपी को कानून बनाकर यह तय कर देना चाहिए कि अब कोई मुस्लिम विधायक विधानसभा में नहीं आ सकता।"
इस बयान के बाद कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह बीजेपी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस ने इसका कड़ा विरोध किया और कहा कि बीजेपी बार-बार इस तरह की टिप्पणियों से अपनी मानसिकता को उजागर करती है।
इस मामले पर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सफाई देते हुए कहा कि यह बयान जानबूझकर नहीं दिया गया था, बल्कि "मुंह से निकल गया था।" उन्होंने दावा किया कि बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा इस पर खेद जता चुके हैं।
बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता खुद सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष पर हमला करने की कोशिश की थी और माफी मांगने से इनकार कर दिया था।
कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी इस तरह की बयानबाजी कर असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है और सदन की गरिमा को नुकसान पहुंचा रही है।
फिलहाल, इस बयान पर राजनीतिक घमासान जारी है और विधानसभा में आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और हंगामा होने की संभावना है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.