जयपुर : में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। देश-विदेश से आए पर्यटकों के साथ राजस्थान के राजनेताओं ने भी जमकर होली खेली। पुष्कर, बीकानेर और जोधपुर की होली जहां विश्व प्रसिद्ध है, वहीं इस बार मुख्यमंत्री से लेकर सांसदों और विधायकों तक ने अपने-अपने क्षेत्रों में रंगों से सराबोर होकर जनता संग होली मनाई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम हाउस पर होली का भव्य आयोजन किया, जहां आमजन, कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। उन्होंने लोगों को गुलाल लगाया और जनता संग खुलकर होली खेली। सीएम के इस अंदाज की चर्चा पूरे प्रदेश में रही।
अलवर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने कार्यालय पर समर्थकों संग गुलाल उड़ाया और नाचते-गाते हुए होली मनाई।
वन मंत्री संजय शर्मा ने अपने आवास पर धुलंडी का जबरदस्त आयोजन किया, जहां कार्यकर्ताओं संग ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए होली मनाई।
डीग कस्बे में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने नगाड़े बजाते हुए करीब 30 मिनट तक कार्यकर्ताओं संग नृत्य किया और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
जोधपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने आवास पर समर्थकों संग होली खेली। उन्होंने कहा,
"होली खुशियों और भाईचारे का त्योहार है। हम सब एक रंग में सराबोर होकर नए जोश के साथ देश को आगे बढ़ाएं।"
चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने चंग थापकर और लोकगीत गाकर कार्यकर्ताओं संग होली खेली। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।
उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत ने लोकसभा क्षेत्र में प्रशंसकों संग ढोल बजाया, लोकगीत गाए और ‘रंग बरसे’ पर झूमे।
राजस्थान में होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि भक्ति, उल्लास और राजनीति के मेल का भी त्योहार बन चुका है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.