राजसमंद, राजस्थान: जिले के तारोट गांव में बीती रात एक तेंदुए ने पशु बाड़े में घुसकर भैंसों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन यह दांव उसके लिए उल्टा पड़ गया। बाड़े में बंधी भैंसों ने तेंदुए पर पलटवार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, तारोट गांव में देर रात एक तेंदुआ शिकार की तलाश में पहुंचा और पशु बाड़े में घुसकर भैंसों पर हमला करने लगा। लेकिन भैंसों ने एकजुट होकर तेंदुए पर हमला कर दिया, जिससे तेंदुआ बुरी तरह से जख्मी हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक, तेंदुआ इतना घायल हो गया कि वह चलने में भी असमर्थ हो गया।
सुबह जब ग्रामीणों ने घायल तेंदुए को बाड़े के पास पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को रेस्क्यू कर इलाज के लिए ले गई। फिलहाल, तेंदुए की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।
यह पहला मामला नहीं है जब शिकार करने गया शिकारी खुद शिकार बना हो। पिछले साल अक्टूबर में रणथंभौर टाइगर रिजर्व में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक भालू की गुर्राहट से दो बाघों को पीछे हटना पड़ा था।
वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि कई बार शिकार की तलाश में आए जंगली जानवर खुद ही मुसीबत में फंस जाते हैं। इस मामले में भी तेंदुए ने भैंसों को आसान शिकार समझा, लेकिन भैंसों के पलटवार ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.