पिंक सिटी : जयपुर एक बार फिर ग्लैमर और स्टाइल का डेस्टिनेशन बनने को तैयार है। मालवीय नगर स्थित जीटी ऑरा में ‘जयपुर कोट्योर शो- सीजन 13’ का पोस्टर लॉन्च किया गया। इस शो में बॉलीवुड स्टार्स और देशभर के जाने-माने डिजाइनर्स शिरकत करेंगे।
फैशन शो के फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि जयपुर कोट्योर शो का यह 13वां संस्करण है, जिसमें देशभर के शीर्ष डिजाइनर्स और उभरते हुए टैलेंट्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि शो में मॉडल्स फैशन का तड़का लगाएंगी और बॉलीवुड सेलेब्स की मौजूदगी शो को और खास बनाएगी।
बॉलीवुड स्टार्स की मौजूदगी
देशभर के प्रसिद्ध डिजाइनर्स की डिजाइन की हुई ड्रेस कलेक्शन
उभरते हुए मॉडल्स को मंच प्रदान
ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन का अद्भुत संगम
यह शो जीटी ऑरा, मालवीय नगर, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। शो की तारीख और समय जल्द ही आयोजकों द्वारा घोषित किया जाएगा।
जयपुर कोट्योर शो हर साल फैशन प्रेमियों और इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स के लिए एक खास मंच प्रदान करता है। यह शो न केवल जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के उभरते डिजाइनर्स और मॉडल्स के लिए एक बड़ा अवसर है।
अगर आप फैशन और ग्लैमर के शौकीन हैं, तो यह शो आपके लिए खास होगा। बॉलीवुड स्टार्स और बेस्ट डिजाइनर्स के कलेक्शन का लाइव अनुभव लेने का मौका मत चूकिए।
जयपुर कोट्योर शो सीजन 13, जयपुर को एक बार फिर फैशन और ग्लैमर का हब बना देगा। बॉलीवुड स्टार्स की मौजूदगी और देशभर के डिजाइनर्स की क्रिएटिविटी इसे एक यादगार इवेंट बनाएगी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.