जयपुर। शहर के बजाज नगर इलाके में स्थित एक प्रतिष्ठित सैमसंग मोबाइल शोरूम से करोड़ों रुपए की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरों ने शटर के बाहर चद्दर ओढ़कर सुरक्षा व्यवस्था को धोखा दिया और अंदर घुसकर 42 लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन और कैश चोरी कर लिए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बदमाशों का ग्रुप बड़ी योजना के साथ आया था। चोरों ने शटर के सामने चद्दर रखकर उसे नीचे की ओर खींचा, जिससे किसी को अंदाजा नहीं चला कि शटर नीचे गिरा है। एक साथी अंदर घुसा और उसने अलार्म सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया। अलार्म बंद होने के बाद बदमाशों ने महज 15 मिनट में मोबाइल और कैश की चोरी कर फरार हो गए।
चोरी हुए मोबाइल की कीमत करीब 42 लाख रुपये बताई जा रही है।
साथ ही दुकान से कैश भी चोरी किया गया।
यह चोरी बजाज नगर के प्रमुख शोरूम में हुई है, जहां ग्राहकों की आवाजाही भी रहती है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान की जा रही है। साथ ही आसपास के अन्य शोरूम और दुकानों के भी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने शहर भर के चेक पोस्टों पर सघन जांच के निर्देश भी दिए हैं।
शोरूम के प्रबंधक ने कहा, "यह घटना हमारे लिए बहुत बड़ा झटका है। हम सुरक्षा के लिए कई उपाय कर चुके थे, लेकिन बदमाशों ने बड़ी चतुराई से वारदात को अंजाम दिया। हम उम्मीद करते हैं कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।"
बजाज नगर इलाके के व्यापारी और निवासी इस वारदात से काफी परेशान हैं। कईयों ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की वारदातें रोकी जा सकें।
जयपुर के बजाज नगर इलाके में हुई यह चोरी न केवल एक बड़ी आर्थिक क्षति है, बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। पुलिस की जांच और पकड़ अभियान से उम्मीद है कि जल्द ही अपराधी पकड़ में आएंगे और न्याय मिलेगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.