जयपुर। राजधानी जयपुर के पुलिस कमिश्नरेट में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मंगलवार देर रात 28 पुलिस निरीक्षकों (CI) के तबादला आदेश जारी किए। इस आदेश के तहत 2 निरीक्षकों को लाइन हाजिर भी किया गया है, जबकि शेष अधिकारियों को नए थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कमिश्नरेट सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल पिछले कुछ महीनों में थानों की कार्यप्रणाली, अपराध नियंत्रण में प्रभाव और आंतरिक रिपोर्टों के आधार पर किया गया है।
लंबे समय से एक ही थाने में जमे अफसरों को हटाया गया है
कुछ थानों में नई ऊर्जा और कड़ाई के लिए बदलाव जरूरी माने गए
कमिश्नर ने दो पुलिस निरीक्षकों को प्रतिकूल कार्यप्रदर्शन और शिकायतों के आधार पर लाइन हाजिर कर दिया है। इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग देनी होगी।
"जनहित और कानून-व्यवस्था की निरंतरता के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,"
– पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ
जयपुर शहर में कई संवेदनशील थानों में नई नियुक्तियों को लेकर स्थानीय लोगों और व्यापारिक वर्ग ने सुधार की उम्मीद जताई है।
इनमें मानसरोवर, शास्त्रीनगर, जवाहर सर्किल, वैशाली नगर और संजय सर्किल जैसे इलाके शामिल हैं।
एसीपी और डीसीपी स्तर पर भी फेरबदल की संभावना जताई जा रही है
नई पोस्टिंग के बाद अधिकारियों से गहन समीक्षा रिपोर्ट भी मांगी जाएगी
साइबर क्राइम, नशा तस्करी और महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील मामलों में नई रणनीतियों पर फोकस रहेगा
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में हुआ यह फेरबदल सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि पुलिसिंग के स्तर पर एक नई दिशा की शुरुआत माना जा रहा है। अब देखना यह है कि नए पदस्थ अधिकारी कानून-व्यवस्था में कितनी तेजी और पारदर्शिता ला पाते हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.