सीकर, राजस्थान। राजस्थान के सीकर जिले में एक महिला की जान बचाने का साहसिक मामला सामने आया है। कोतवाली थाना पुलिस में तैनात ड्राइवर विजेंद्र शर्मा ने बहादुरी और तत्परता दिखाते हुए आत्महत्या करने जा रही एक महिला की जान बचा ली।
यह घटना उस समय हुई जब विजेंद्र शर्मा अपनी ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला लेटी हुई नजर आई। पहले तो उन्हें शक हुआ, लेकिन नजदीक जाने पर स्थिति स्पष्ट हो गई कि महिला जानबूझकर ट्रैक पर लेटी है और आत्महत्या की कोशिश कर रही है।
बिना समय गंवाए विजेंद्र शर्मा दौड़कर पहुंचे और महिला को ट्रेन आने से पहले ही ट्रैक से खींचकर साइड में कर दिया। उस वक्त नजदीक से ट्रेन गुजरने वाली थी। समय पर हुई इस कार्रवाई से महिला की जान बच गई।
पुलिसकर्मी ने महिला से बातचीत की और उसे शांत किया। पूछताछ में महिला ने पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या की कोशिश की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क कर उन्हें बुलाया और उसे सकुशल उनके हवाले कर दिया।
विजेंद्र शर्मा की सूझबूझ और मानवता भरी पहल की सराहना स्थानीय लोगों और पुलिस विभाग दोनों ने की है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं, बल्कि समय आने पर जीवनरक्षक भी बन जाती है।
जहां एक ओर आत्महत्या जैसे मामलों में हर सेकंड कीमती होता है, वहीं कोतवाली पुलिसकर्मी विजेंद्र शर्मा जैसे लोग समाज को यह संदेश देते हैं कि इंसानियत अब भी जिंदा है। समय पर साहस और संवेदनशीलता दिखाकर उन्होंने एक जीवन बचाया, जो काबिल-ए-तारीफ है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.