रिलायंस इंडस्ट्रीज: के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पूर्वोत्तर भारत के लिए अब तक की सबसे बड़ी निजी निवेश योजना की घोषणा की है। दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ‘राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ के दौरान अंबानी ने बताया कि कंपनी आगामी पांच वर्षों में पूर्वोत्तर राज्यों में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
रिलायंस के इस निवेश से 25 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वर्तमान में रिलायंस का पूर्वोत्तर में लगभग 30 हजार करोड़ का निवेश है, जिसे बढ़ाकर 75 हजार करोड़ किया जाएगा। इस नए निवेश से न केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर बल्कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में भी बड़े बदलाव आएंगे।
मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो का 5जी नेटवर्क पूर्वोत्तर की 90% आबादी तक पहले ही पहुंच चुका है। अभी तक 50 लाख लोग इससे जुड़े हैं और यह संख्या वर्ष के अंत तक 1 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
कंपनी 350 बायोगैस संयंत्र स्थापित करेगी जो हरित ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति ला सकते हैं। इसके साथ ही रिलायंस रिटेल किसानों से सीधे खरीद को प्रोत्साहित करेगी जिससे उनकी आमदनी में इज़ाफा होगा।
रिलायंस फाउंडेशन ने मणिपुर में 150-बेड का कैंसर अस्पताल स्थापित किया है। इसके अलावा मिजोरम विश्वविद्यालय के साथ मिलकर स्तन कैंसर की देखभाल के लिए जीनोमिक डेटा का उपयोग किया जा रहा है। गुवाहाटी में एक एडवांस मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक और रिसर्च लैब भी स्थापित की गई है, जो भारत में सबसे बड़ी जीनोम सीक्वेंस सुविधा होगी।
रिलायंस फाउंडेशन, सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों के सहयोग से ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित करेगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि इन केंद्रों से प्रशिक्षित खिलाड़ी भविष्य में भारत को ओलंपिक पदक दिलाएंगे।
मुकेश अंबानी ने अपने भाषण की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सशस्त्र बलों की बहादुरी को सलाम करते हुए की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर को "हाशिये से उठाकर" भारत के विकास के केंद्र में लाने का श्रेय उन्हें ही जाता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.