जयपुर : राजस्थान में सियासी बयानबाजी फिर से तेज हो गई है। भाजपा के राजस्थान प्रभारी और राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने बुधवार को जयपुर में आयोजित वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की प्रदेश कार्यशाला में कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं है और उसके नेता राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो गए हैं।" उन्होंने सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम लेते हुए कहा कि "वे सिर्फ अपने वजूद को बचाने के लिए भाजपा नेताओं को टारगेट कर रहे हैं।"
अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने 65 वर्षों तक मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा:
"कांग्रेस राज में मुस्लिम समाज सिर्फ मोची, पेंटर, दर्जी, बैंड बाजा बजाने वाला और पंचर निकालने वाला बनकर रह गया।"
वहीं भाजपा के महज 11 वर्षों के कार्यकाल में मुस्लिम समाज की भागीदारी में सुधार आया है। उन्होंने आंकड़ों के जरिए बताया:
केंद्रीय नौकरियों में मुस्लिमों की भागीदारी: 5% से बढ़कर 9.5%
पीएम आवास योजना में लाभ: 31%
उज्ज्वला योजना: 37%
मुद्रा योजना: 36%
जनधन योजना: 42%
पीएम किसान सम्मान निधि योजना: 33%
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना: 70%
राधा मोहन दास अग्रवाल ने वक्फ संपत्तियों को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि "सच्चर कमेटी ने कांग्रेस सरकार के समय वक्फ संपत्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया था, लेकिन कांग्रेस ने रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया।"
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वक्फ कानून में पारदर्शिता लाने का कार्य किया है, ताकि अतिक्रमण और गबन पर रोक लगाई जा सके।
भाजपा सांसद ने कहा कि:
"भाजपा मानती है कि भारत का विकास मुसलमानों को साथ लिए बिना संभव नहीं है। हम उन्हें गर्व और स्वाभिमान के साथ भारतीय नागरिक के रूप में खड़ा देखना चाहते हैं, न कि दोयम दर्जे के नागरिक की तरह।"
उन्होंने यह भी जोड़ा कि किसी भी कानून से असहमति होने पर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है, लेकिन कानून की व्याख्या और उसका न्यायसंगत उपयोग संविधान की भावना के अनुरूप होना चाहिए।
राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है। राधा मोहन दास अग्रवाल के इस बयान से यह स्पष्ट है कि भाजपा अब मुसलमानों को लेकर अपनी योजनाओं और दृष्टिकोण को लेकर मुखर होती जा रही है, वहीं कांग्रेस पर पुराने मुद्दों की अनदेखी और भ्रष्टाचार के आरोपों की बौछार हो रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.