चित्तौड़गढ़ : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले में एक RTO महिला इंस्पेक्टर द्वारा ट्रक ड्राइवर के बाल खींचने और धक्का मारने की घटना ने नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। इस घटना का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद जिला परिषद की साधारण सभा में यह मुद्दा गरमाया और कांग्रेस-भाजपा के नेता आमने-सामने आ गए।
बेगू विधायक सुरेश धाकड़ ने इस घटना को मानवाधिकार का उल्लंघन बताया और कहा कि यदि ट्रक ड्राइवर ने गलती की थी तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए थी, न कि उसे इस तरह सरेआम अपमानित किया जाता। धाकड़ ने सवाल किया, "RTO इंस्पेक्टर को किसने अधिकार दिया कि वह किसी के बाल खींचे या धक्का मारे?"
बैठक के दौरान जब विधायक धाकड़ ने ड्राइवर का पक्ष लिया, तो कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने कहा, "ड्राइवर को जूते लगने चाहिए।" इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बड़ीसादड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी बद्री जाट जगपुरा और धाकड़ दोनों ने इसका विरोध किया और कहा कि कानून को हाथ में लेना गलत है।
बद्री जाट ने परिवहन विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रकों में अवैध बजरी का दोहन हो रहा है और RTO कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि इससे सड़कों की हालत खराब हो रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं।
निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने तो RTO पर अवैध वसूली का आरोप भी लगा दिया। उन्होंने कहा कि "एक आरटीओ इंस्पेक्टर प्राइवेट गार्ड्स के साथ चैकिंग के नाम पर सड़क पर वसूली कर रहा है।" हालांकि आरटीओ अधिकारी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
विधायक धाकड़ ने पुलिस विभाग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि "दो महीने पहले उनके घर में चोरी हुई, ताले टूटे लेकिन पुलिस अब तक कोई खुलासा नहीं कर पाई।" साथ ही उन्होंने NDPS मामलों में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया कि अफीम पकड़ने के बाद पुलिस पूरे गांव को परेशान करती है।
चित्तौड़गढ़ की जिला परिषद की यह बैठक सिर्फ विकास या प्रशासनिक कार्यों तक सीमित नहीं रही, बल्कि मानवाधिकार, अवैध वसूली और कानून व्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दों पर गर्म बहस का मंच बन गई। महिला आरटीओ इंस्पेक्टर का वीडियो इस विवाद की जड़ बना, जिसने पूरे मामले को राजनीतिक रंग दे दिया है। आने वाले दिनों में इस घटना को लेकर और तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.