जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट के विरोध में किया गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुधींद्र मूंड और पूर्व NSUI प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने किया। इस दौरान कार्यकर्ता हाथों में ताले, बैनर और विरोधी नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे।
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि
"केंद्र सरकार ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को झूठे मामलों में फंसा रही है।"
उन्होंने ईडी कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। इस दौरान हल्का धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन किसी प्रकार की हिंसा की सूचना नहीं है।
यूथ कांग्रेस के नेता सुधींद्र मूंड ने कहा:
"देश में लोकतंत्र खतरे में है। ईडी अब एक राजनीतिक टूल बन गई है, जिसका इस्तेमाल केंद्र सरकार विपक्ष को डराने और बदनाम करने के लिए कर रही है। हम चुप नहीं बैठेंगे।"
जयपुर पुलिस की तैनाती पहले से ही ईडी कार्यालय के बाहर की गई थी। प्रदर्शन शुरू होते ही सभी प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स के बाहर रोक दिया गया। कुछ कार्यकर्ताओं को प्रिवेंटिव डिटेंशन में भी लिया गया।
इस प्रदर्शन से राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से उबाल आ गया है। एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता इसे लोकतांत्रिक विरोध बता रहे हैं, वहीं भाजपा का कहना है कि "कानून के दायरे में जांच हो रही है, कांग्रेस बेवजह मुद्दा बना रही है।"
ईडी के खिलाफ यूथ कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन सिर्फ एक पार्टी का विरोध नहीं, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं की निष्पक्षता और लोकतंत्र की स्वतंत्रता को लेकर खड़े हो रहे सवालों की ओर इशारा करता है। आने वाले समय में इस तरह के विरोध-प्रदर्शनों की संख्या बढ़ सकती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.