जोधपुर (राजस्थान): जोधपुर जिले के ओसियां क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच लगातार 15 घंटे से बिजली गायब रहने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बिजली नहीं आने से परेशान ग्रामीणों ने बीती रात बिजली विभाग कार्यालय पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
क्या है मामला?
कस्बे के बाहर स्थित पंवारों की ढाणियों और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग को कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।
ग्रामीणों का बयान:
प्रदर्शन कर रहे एक ग्रामीण ने कहा,
"बच्चे रातभर मच्छरों और गर्मी से रोते रहे। बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है। बिजली विभाग के अधिकारी फोन तक नहीं उठाते। अगर जल्द सप्लाई बहाल नहीं की गई तो हम मुख्य सड़क पर धरना देंगे।"
बढ़ती गर्मी और मच्छरों से परेशान लोग:
ओसियां में इस वक्त तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। ऐसे में बिजली ना होना लोगों की परेशानी को दोगुना कर रहा है। पंखे और कूलर ठप हैं, और रात के अंधेरे में मच्छरों का हमला और बढ़ रहा है।
बिजली विभाग का पक्ष:
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि
"लाइन में तकनीकी खराबी आने से आपूर्ति बाधित हुई थी। हमारी टीमें काम पर लगी हैं, जल्द ही बिजली बहाल कर दी जाएगी।"
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी:
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इलाके के जनप्रतिनिधि इन समस्याओं को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं और जनता की कोई सुध नहीं ले रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.