जयपुर, राजस्थान: राजधानी जयपुर में एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। शहर के एक परिवार के शादी समारोह में खाटू श्याम जी जाने के बाद चोरों ने उनके सूने घर को निशाना बनाया और लाखों की नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए।
जब परिवार वापस लौटा तो घर का मुख्य गेट टूटा हुआ मिला और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और लॉकर खाली थे। बताया जा रहा है कि चोरों ने बड़ी सफाई से पूरी वारदात को अंजाम दिया और घर में रखे सोने-चांदी के गहनों और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
परिजनों के अनुसार, घर में करीब 5 तोले सोना, 1 किलो चांदी और लगभग 1.5 लाख रुपए की नगदी रखी हुई थी। चोरी की कुल रकम का आकलन किया जा रहा है, लेकिन प्राथमिक रूप से 6 से 8 लाख रुपये के आसपास के नुकसान की बात सामने आ रही है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस थाना मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
इस वारदात ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शादी या किसी समारोह में जाते समय घरों को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इस पर लोगों को अब और सतर्क होने की जरूरत है।
जयपुर जैसे बड़े शहर में इस प्रकार की चोरी की घटनाएं आम होती जा रही हैं। पुलिस प्रशासन को इन पर लगाम कसने की जरूरत है। वहीं, आम नागरिकों को भी सावधानी बरतते हुए CCTV, सिक्योरिटी अलार्म जैसी आधुनिक तकनीकों का सहारा लेना चाहिए ताकि ऐसे मामलों को रोका जा सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.