सीकर/दांतारामगढ़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को अपने शेखावाटी दौरे के अंतिम दिन सीकर जिले के दांतारामगढ़ के गांव प्रेमपुरा (डांसरोली) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। इस मौके पर उन्होंने स्वर्गीय ईश्वर राम हिंडाला की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा,
"पिछले 16 महीनों में राजस्थान में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। हमारी सरकार ने 69 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति-पत्र दिए हैं। हम पारदर्शी व्यवस्था के जरिए बेरोजगारी को खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं।"
मुख्यमंत्री शाम लगभग 5 बजे मलसीसर (झुंझुनूं) से हेलिकॉप्टर के जरिए प्रेमपुरा पहुंचे। वहां उन्होंने स्व. ईश्वर राम हिंडाला की प्रतिमा का अनावरण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं, ग्रामीणों और छात्रों की भारी भीड़ मौजूद रही।
सीएम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और सुरक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रही है। उन्होंने बताया कि—
युवाओं के लिए रोजगार पोर्टल और नवीन भर्ती प्रक्रियाएं शुरू की गई हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है।
किसानों के लिए योजनाएं लागू की जा रही हैं जिससे उनकी आय में इजाफा हो।
मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रेमपुरा गांव में भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने सरकार की कार्यशैली की तारीफ की और मुख्यमंत्री से स्थानीय विकास की मांगें भी रखीं। सीएम ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दौरा बताता है कि राज्य सरकार ग्रामीण इलाकों और युवाओं के मुद्दों को लेकर सजग है। यदि इसी तरह विकास की गति बनी रही, तो सरकार का जनाधार और मजबूत हो सकता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.