पहुलेगाम, जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक शामिल हैं। तीन से चार आतंकियों ने AK-47 और M4 राइफल से हमला कर इस खूनी वारदात को अंजाम दिया। हमले के पीछे 'The Resistance Front' नामक आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी ली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा इस हमले के पीछे है।
हमला पहुलेगाम से 6 किलोमीटर दूर बैसरन में हुआ, जिसे "मिनी स्विट्जरलैंड" कहा जाता है। घने देवदार के जंगलों के बीच अचानक घुसे आतंकियों ने टट्टू की सवारी कर रहे और पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 4 आतंकवादियों की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें वे अत्याधुनिक हथियारों से लैस नजर आ रहे हैं।
जैसे ही हमले की खबर आई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में छोड़ दी। बुधवार सुबह 6:45 बजे उनका विमान दिल्ली पहुंचा। NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ आपातकालीन बैठक की गई। प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा कि "भारत इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगा।"
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘द ट्रूथ’ पर लिखा -
"कश्मीर से बहुत ही दुखद समाचार आया है। अमेरिका, भारत के साथ मज़बूती से खड़ा है। हम मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"
PDP नेता महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने बुधवार को पूर्ण कश्मीर बंद का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस कायराना हमले के खिलाफ एकजुट होकर बंद का समर्थन करें।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पहलगाम दौरे से पहले अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। NSG और CRPF की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं।
सरकार ने आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
इमरजेंसी कंट्रोल रूम श्रीनगर: 0194-2457543
, 0194-2483651
आदिल फ़रीद, एडीसी श्रीनगर: 7006058623
अनंतनाग पुलिस: 9596777669
, 01932225870
WhatsApp सहायता: 9419051940
2019 के पुलवामा हमले के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। कश्मीर के शांतिपूर्ण पर्यटन वातावरण को अस्थिर करने की यह साजिश न सिर्फ भारत की संप्रभुता पर हमला है, बल्कि वैश्विक मानवता पर भी एक प्रहार है। भारत ने इस बार चेताया है - “कायराना हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.