उदयपुर (राजस्थान): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस भीषण घटना के विरोध में राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटड़ा हॉस्पिटल चौराहा पर शोक सभा का आयोजन हुआ, जहां मंत्री खराड़ी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाने की बात कही।
शोक सभा को संबोधित करते हुए मंत्री खराड़ी ने कहा,
"पाकिस्तान आतंकवादियों को ट्रेनिंग देकर भारत भेजता है। उसका मकसद हमारे देश में अशांति फैलाना है। लेकिन भारत की जनता और सुरक्षा बल ऐसे हर षड्यंत्र का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं।"
उन्होंने कहा कि देशवासियों को एकजुट रहकर ऐसे कायराना हमलों के खिलाफ खड़ा होना होगा और शहीदों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देना है।
कोटड़ा हॉस्पिटल चौराहा पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। इस दौरान कई स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मंगलवार दोपहर को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बर्बर आतंकी हमला हुआ, जिसमें 27 लोगों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है और सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।
मंत्री खराड़ी का यह बयान एक बार फिर इस ओर इशारा करता है कि भारत को आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ सीमा पार साजिशों से भी सतर्क रहना होगा। पहलगाम जैसे हमलों से निपटने के लिए केवल कड़ी सैन्य कार्रवाई ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकजुटता और जागरूकता की भी जरूरत है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.