शुक्रवार : सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर उस समय हलचल मच गई जब अमेरिकी एयरफोर्स का एक भारी-भरकम सी-17 ग्लोबमास्टर विमान लैंड हुआ। स्थानीय अधिकारियों और लोगों के बीच अचानक इस मूवमेंट को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
सूत्रों के मुताबिक, यह विमान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस (JD Vance) के हालिया भारत दौरे के दौरान इस्तेमाल किए गए लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए आया था। इस प्लेन में उनकी बुलेटप्रूफ गाड़ी, विशेष उपकरण और अन्य सामान को वापस अमेरिका ले जाया गया।
सी-17 प्लेन के उतरने से पहले एयरपोर्ट पर विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय किए गए थे। हालांकि, विमान की लैंडिंग और लोडिंग प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय और शांतिपूर्ण रही। अमेरिकी अधिकारियों ने इस लॉजिस्टिक मूवमेंट को "नियमित प्रक्रिया" बताया।
इस तरह के स्पेशल मूवमेंट अंतरराष्ट्रीय राजनयिक और सरकारी यात्राओं के दौरान आम बात है। अमेरिका की तरफ से जब कोई उच्च स्तरीय प्रतिनिधि भारत आता है, तो उनके साथ आने वाले लॉजिस्टिक सपोर्ट को विशेष विमान द्वारा लाया और वापस भेजा जाता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.