राजस्थान : के अलवर जिले में एक युवक द्वारा पानी की समस्या को लेकर अपनी बात रखने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
मामला उस वक्त तूल पकड़ गया जब जल संसाधन मंत्री कन्हैया लाल चौधरी और वन मंत्री संजय शर्मा मिनी सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बाहर निकले। वहां पहले से मौजूद महिलाएं और युवक अपनी जल समस्या लेकर आए थे।
अखेपुरा मोहल्ला निवासी युवक लोकेश बैरवा ने पानी की समस्या बताते हुए मंत्री से संवाद का प्रयास किया और उसका वीडियो भी बनाने लगा। इसी बीच वन मंत्री संजय शर्मा ने युवक के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और उसकी कोई बात नहीं सुनी।
घटना का वीडियो अन्य लोगों द्वारा रिकॉर्ड किया गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
युवक लोकेश बैरवा ने कहा कि वह केवल अपनी समस्या बता रहा था और मंत्री के साथ संवाद का रिकॉर्ड बनाना चाहता था, लेकिन मंत्री ने जबरन उसका मोबाइल छीन लिया।
लोगों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे जनता की आवाज दबाने की कोशिश करार दिया। कई लोगों ने कहा कि यह आम नागरिक के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।
इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा करते हुए लिखा:
"यही कांग्रेस और भाजपा का अंतर है। कांग्रेस सरकार ने लोक सेवाओं की डिलीवरी के लिए कानून बनाया, वहीं भाजपा में शिकायत करने वाले का मोबाइल ही छीन लिया जाता है ताकि रिकॉर्ड न रहे।"
उन्होंने इसे सरकार द्वारा जवाबदेही से बचने की कोशिश बताया।
हालांकि विवाद के बीच जल संसाधन मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भी पानी की समस्या है, वहां टैंकरों से आपूर्ति की जाए और जहां बोरिंग की आवश्यकता हो, वहां प्रस्ताव भेजे जाएं।
मंत्री ने कहा कि अलवर में 15 नई बोरिंग के टेंडर हो चुके हैं और 71 और स्वीकृत होंगी, जिससे 60 एमएलडी पानी अतिरिक्त उपलब्ध हो सकेगा।
वर्तमान में अलवर जिले को 94 एमएलडी पानी की जरूरत है, लेकिन फिलहाल सिर्फ 21 एमएलडी पानी ही उपलब्ध है। जल जीवन मिशन के तहत गाँव-गाँव तक पानी पहुंचाने के प्रयास जारी हैं और प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।
नटनी का बारा में बड़ा डैम और छोटे एनीकट बनाकर बहते पानी को रोकने की योजना पर भी काम हो रहा है।
राजस्थान के अलवर में पानी की समस्या को लेकर जनता की बेचैनी अब मंत्री-विरोधी नाराजगी में बदल रही है। एक युवक द्वारा समस्या बताने पर मोबाइल छीनने की घटना ने राज्य की राजनीति में नया विवाद पैदा कर दिया है। इस बीच सरकार की ओर से समाधान के प्रयास ज़ारी हैं, लेकिन जनता अब संवेदनशीलता और जवाबदेही की भी उम्मीद कर रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.