सीकर। शेखावाटी विश्वविद्यालय के MCA विभाग में लंबे समय से चली आ रही बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर सोमवार को छात्र संगठन SFI (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के नेतृत्व में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को घेरते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन कुलसचिव को सौंपा।
SFI इकाई सचिव दिनेश चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने बताया कि:
पुस्तकालय में MCA पाठ्यक्रम से संबंधित पर्याप्त किताबें मौजूद नहीं हैं।
कंप्यूटर लैब में एयर कंडीशनर (AC) कई महीनों से खराब पड़े हैं।
वायरलेस इंटरनेट (Wi-Fi) सेवा पूरी तरह से ठप है, जिससे छात्रों को प्रोजेक्ट और रिसर्च कार्य में भारी कठिनाई हो रही है।
स्मार्ट क्लास की सुविधा भी न के बराबर है।
छात्रों ने कुलसचिव को सौंपे ज्ञापन में मांग की कि:
जल्द से जल्द पुस्तकालय में कोर्स संबंधित किताबें उपलब्ध करवाई जाएं।
AC और Wi-Fi जैसी बुनियादी सुविधाएं तत्काल चालू की जाएं।
MCA विभाग में तकनीकी स्टाफ की भर्ती की जाए ताकि छात्रों को समुचित मार्गदर्शन मिल सके।
छात्रों के ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए कुलसचिव ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे विभागाध्यक्ष और संबंधित तकनीकी टीम के साथ बैठक कर समस्याओं का स्थायी समाधान निकालेंगे।
SFI नेताओं ने चेतावनी दी है कि
“यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और यूनिवर्सिटी प्रशासन की जवाबदेही तय की जाएगी।”
शेखावाटी विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में अगर बुनियादी सुविधाएं ही उपलब्ध नहीं हों, तो यह छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है। छात्रों की मांगें पूरी तरह से वाजिब और नीतिगत स्तर पर जरूरी हैं। अब देखना होगा कि विश्वविद्यालय प्रशासन कितनी जल्दी इन समस्याओं का समाधान करता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.