अजमेर। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को अजमेर में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा का जो प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, उसमें नफरत फैलाने और हिंदू-मुस्लिम का एजेंडा सिखाया जा रहा है।
डोटासरा ने कटाक्ष करते हुए कहा,
"क्या गुजरात में सरकार गिरने वाली है? क्या कोई 'पर्ची' बदलने की तैयारी है?"
उन्होंने कहा कि गुजरात में चल रहे इस शिविर को लेकर भाजपा की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी पर भी तंज कसते हुए कहा कि वह 'बाय' कर चले गए हैं, अब वापस नहीं आएंगे?
डोटासरा ने दावा किया कि राजस्थान में वास्तविक रूप से सरकार भाजपा के पास नहीं बल्कि RSS के पास है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के मंत्री सिर्फ 'डमी' बने हुए हैं, और असली फैसले संघ के इशारे पर लिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, "राज्य सरकार की नीतियों और घोषणाओं पर संघ का नियंत्रण है। लोकतांत्रिक व्यवस्था की अवहेलना हो रही है।"
डोटासरा ने कहा कि भाजपा देश को एक विचारधारा के जाल में फंसा रही है। गुजरात के कैंप में यदि पार्टी के नेताओं को धर्म और नफरत के नाम पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।
डोटासरा ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस आने वाले चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और जनता को बीजेपी की कथनी-करनी का फर्क समझ आ चुका है।
डोटासरा के इन बयानों से साफ है कि राजस्थान में आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक माहौल गर्म होता जा रहा है। भाजपा की गतिविधियों पर कांग्रेस की निगाहें टिकी हुई हैं और लगातार तीखा हमला बोला जा रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.